नैनीताल पहुंचे मुख्य सचिव ने की विकास कार्यों की समीक्षा

नैनीताल। नैनीताल दौरे पर पहुंचे प्रदेश के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने रविवार को जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान प्रजेंटेशन के माध्यम से उन्हें जिले में किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई। इस बीच, उन्होंने कुमाउनी प्राचीन कला ऐपण तथा वॉल पेंटिंग का अवलोकन किया। डीएम सविन बंसल की ओर से किए जा रहे जन कार्यों की मुख्य सचिव ने सराहना की। उन्होंने कहा कि किसी भी जिले का विकास संबंधित जिले के मुखिया पर निर्भर करता है। डीएम बंसल ने बताया कि ग्रामीण एवं निर्बल वर्ग की गरीब महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोडऩे की पहल की गई है। कुमाउनी व्यंजन तथा उत्पादों को बढ़ावा मिले, इसके लिए राजकीय व सार्वजनिक स्थानों पर छह मॉडर्न हिलांस किचन तथा जिले के 15 पर्यटक स्थलों पर हिलांस आउटलेट संचालित किए जा रहे हैं। इसके माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मुहैया कराया जा रहा है। इसके अलावा सामुदायिक तथा पर्यटक स्थलों पर आकर्षक व आधुनिक जन सुविधाओं की उपलब्धता कराए जाने के लिए ईको फ्रेंडली 12 जन सुविधा केंद्र, यानि सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। कुमाऊं की संस्कृति के संरक्षण तथा उभरती प्रतिभाओं व कलाकारों को मंच दिलाए जाने के उद्देश्य से नैनीताल में आकर्षक ओपन एयर थिएटर के रूप में बीएम साह ओपन एयर थिएटर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। व्यवस्थित यातायात सुविधा के लिए पार्किंग सेवाओं को बेहतर किए जाने के उद्देश्य से मेट्रोपोल परिसर को विकसित किया जा रहा है। जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिए जाने के उद्देश्य से सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल हल्द्वानी, महिला अस्पताल हल्द्वानी तथा बीडी पांडे जिला अस्पताल नैनीताल में जन औषधि केंद्रों का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने डीएम सविन बंसल के कार्यों की सराहना करते हुए प्रस्तावित कार्यों को छह माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम अनुराग आर्य, रिचा सिंह, एपीडी संगीता आर्या, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ आदि रहे।