ढोकाने वाटरफॉल में नहाते वक्त डूबा किशोर, दोस्तों के साथ गया था घूमने

अल्मोड़ा। हल्द्वानी हाइवे से सटे प्रसिद्ध ढोकाने वाटरफॉल में शनिवार को नहाते समय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 17 वर्षीय प्रियांशु कनवाल के रूप में हुई है, जो अल्मोड़ा इंटर कॉलेज का कक्षा 12 का छात्र था। इस हादसे से मृतक के गांव में शोक की लहर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रियांशु, निवासी ग्राम पहल (खत्याड़ी), शनिवार सुबह अपने दो दोस्तों गौरव कनवाल और गौरव बिष्ट के साथ स्कूटर से ढोकाने वाटरफॉल पहुंचा था। तीनों दोस्त वाटरफॉल में नहा रहे थे, तभी प्रियांशु गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह पानी में समा चुका था।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। थोड़ी देर में क्वारब चौकी इंचार्ज गोविंद टम्टा, आनंद राणा, विजय आगरी और होमगार्ड मदन लाल के साथ एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। रेस्क्यू अभियान के तहत कुछ देर में प्रियांशु को पानी से बाहर निकाल लिया गया और 108 एंबुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पहल और खत्याड़ी गांव से बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर पंचनामा भरने की कार्रवाई शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!