
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। केदारनाथ यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए रुद्रप्रयाग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी यात्रियों को फर्जी आधार कार्ड और ओवररेटिंग के जरिए ठग रहे थे। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता हिमांशु राय अग्रवाल, निवासी भोपाल मध्य प्रदेश ने गुप्तकाशी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनसे और उनकी पत्नी से 25000 प्रति व्यक्ति के हिसाब से कुल 50000 रुपये वसूल कर फर्जी टिकट दिए गए। जबकि फर्जी आधार कार्ड पर उनकी फोटो लगाकर यात्रा करने को कहा गया। शिकायत पर पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की। साथ ही गुप्तकाशी थाना में मुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण, सुरागरसी और पतारसी के माध्यम से आरोपियों को श्रीनगर गढ़वाल से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान वासुदेव कालरा पुत्र स्व. प्रहलाद राम कालरा, निवासी कंस मर्दानी मार्ग श्रीनगर और अमित नौटियाल पुत्र हर्षवर्धन नौटियाल निवासी नियर वेटनरी हॉस्पिटल श्रीकोट गंगनाली पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने जिले के सभी थानों को हेलीकॉप्टर टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग पर पहले ही कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इस कार्यवाही को भी एसपी के निर्देशों पर किया गया प्रभावी कदम माना जा रहा है। पुलिस टीम में निरीक्षक राकेश कुमार, उपनिरीक्षक हर्षमोहन, आरक्षी राकेश, रविंद्र और दीपक शामिल थे।





