
अल्मोड़ा। जनपद के जैंती क्षेत्र में पनार नदी में नहाने गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। हादसा सोमवार को उस वक्त हुआ जब गांव के पांच युवक नदी में नहाने पहुंचे थे। इस दौरान 17 वर्षीय संजय कुमार गहरे पानी में बने भंवर में फंस गया और बाहर नहीं निकल सका। साथियों ने शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी।
जानकारी के अनुसार, कुटौली गांव निवासी ललित कुमार, दीपक कुमार, महेंद्र कुमार, संजय कुमार और योगेश सिंह की आल्टो कार बुक कर सभी युवक पनार नदी नहाने के लिए निकले थे। पुल के पास कार खड़ी कर चार युवक नीचे गहरे तालाब में उतरे। नहाते समय संजय अचानक पानी के तेज भंवर में फंस गया। काफी देर तक जब वह पानी से बाहर नहीं आया तो साथियों ने चीख-पुकार शुरू कर दी।
इसी बीच वहां से गुजर रहे कमलेश राणा ने शोर सुनकर नदी में छलांग लगाई और उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। हादसे की सूचना कमलेश ने जैंती पुलिस चौकी को दी, जिसके बाद चौकी प्रभारी दिनेश परिहार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से संजय को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। किशोर की असमय मौत से गांव में शोक की लहर है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।