
श्रीनगर गढ़वाल। प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने श्रीनगर विधानसभा में एक साल में 24 बड़े काम किए हैं। कहा जल्द ही श्रीनगर में 24 करोड़ की लागत से स्मार्ट आईटीआई बनेगी। इसका भूमि पूजन भी जल्द होगा। इसके साथ ही श्रीकोट में आधुनिक स्टेडियम का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाएगा। आईटीआई परिसर श्रीनगर में आयोजित मुख्यमंत्री की सभा में सीएम के संबोधन से पूर्व डा. रावत ने सीएम का श्रीनगर विधानसभा में 13वीं बार आने पर आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि श्रीनगर से सीएम एवं उनका स्वयं बड़ा लगाव है। उन्होंने कहा कि 52 बेड के उप जिला अस्पताल के भवन का निर्माण रिकार्ड समय में हुआ। कहा दिल्ली, मुम्बई की तरह अब लोगों को बढिय़ा अस्पताल श्रीनगर में ही मिल गया है। अब बीमार होने पर दिल्ली, देहरादून की ओर रूख नहीं करना पड़ेगा। कहा सरकार ने 35 एकड़ जमीन एनआईटी को दी है इसका काम शीघ्र शुरू होगा। श्रीनगर के लिए हवाई जहाज की सेवा भी शुरू करा दी गई है। अब रेल आने के बाद 2024 में लोग श्रीनगर से 45 मिनट में ऋषिकेश पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह श्रीनगर विधानसभा में नौ महापुरुषों के स्मारक बना रहे हैं। जिसमें पंथ्या दादा, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, भक्त दर्शन, शिवानंद नौटियाल, टिंचरी माई आदि शामिल हैं।


