थाना दन्या पुलिस ने अवैध खनन मामले में दो वाहनों को किया सीज

अल्मोड़ा। पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत थानाध्यक्ष दन्या संतोष देवरानी द्वारा दिनांक 26.01.2020 को थाना दन्या क्षेत्रान्तर्गत वाहन संख्या यूके 04 सीबी 3596 डम्पर को चैक करने पर रमेश चन्द्र जोशी पुत्र बाला दत्त निवासी सुयालबाड़ी नैनीताल तथा वाहन संख्या यूके 04 सीबी 1503 को चैक करने पर चालक राकेश नाथ पुत्र चन्दन नाथ निवासी ग्राम सिरौला दन्या को अवैध खनन सामग्री परिवहन करते पाया गया। खनन सामग्री व वाहन के वैध कागजात न दिखा पाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए डम्पर को सीज किया गया तथा अवैध खनन के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी भनोली को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है।


error: Share this page as it is...!!!!