बदरीनाथ के देवदर्शिनी बैरियर पर वाहनों की सघन चैकिंग

चमोली(आरएनएस)। बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने का समय जैसे-जैसे निकट आ रहा है, वैसे ही यात्रा की तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। कपाट खुलने से पूर्व ही बदरीनाथ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और सैकड़ों की संख्या मे वाहनों का आवागमन आरंभ हो चुका है। शुरुआती आवाजाही मुख्य रूप से यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े लोगों, प्रशासनिक अधिकारियों, होटल व्यवसायियों और आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मियों की है, जो यात्रा सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। बढ़ती हुई आवाजाही के मद्देनजर बद्रीनाथ पुलिस ने सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं। बद्रीनाथ की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित देवदर्शिनी बैरियर पर पुलिस द्वारा वाहनों की सघन चैकिंग शुरू कर दी गई है। पुलिसकर्मी पूरी सतर्कता के साथ बैरियर पर तैनात हैं और बदरीनाथ की ओर जाने वाले प्रत्येक वाहन और उसमें सवार व्यक्तियों की गहनता से जांच कर रहे हैं। थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने चैकिंग का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी अनधिकृत व्यक्ति या वाहन बिना अनुमति के क्षेत्र में प्रवेश न कर सके, और साथ ही किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके। कहा चैकिंग के दौरान पुलिस का सहयोग करें और आवश्यक दस्तावेज साथ रखें।