
रुडकी। गैंगस्टर चीनू के दूसरे शॉर्प शूटर की कोर्ट के आदेश पर कुर्की की गई है। गैंगस्टर के भाई समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर स्थित गैस गोदाम पर नौ सितम्बर को गैंगस्टर चीनू पंडित के शार्प शूटर सद्दाम निवासी लुकमानपुर किरतपुर जिला बिजनौर और अमित राजपूत निवासी गाजियाबाद ने फायरिंग की थी। पुलिस ने पंद्रह सितंबर को वारदात का खुलासा कर गैंगस्टर चीनू पंडित के भाई राजीव शर्मा उर्फ मोनू निवासी पश्चिमी अंबर तलाब और मुकुल त्यागी निवासी बेहडेकी सैदाबाद थाना इकबालपुर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों से पिस्टल और कारतूस बरामद किए थे। मोनू ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि जेल में बंद भाई चीनू पंडित से मुकुल त्यागी की सांठगांठ हुई थी। दोनों में तय हुआ था कि आकाश हत्याकांड के गवाह को डराने के मकसद से फायरिंग करनी है। गवाह गैस गोदाम पर कार्य करता है। मुकुल त्यागी ने गैस गोदाम की रेकी की थी। शॉर्प शूटर सद्दाम और अमित ने गैस गोदाम पर जाकर फायरिंग की थी। सद्दाम की ओर से की गई फायरिंग में करनाल निवासी ट्रक चालक सुरेंद्र के पैर में गोली लगी थी। पुलिस ने शार्प शूटरों को बाइक उपलब्ध कराने वाले नीलू जाट निवासी मंडावली कोतवाली मंगलौर को भी गिरफ्तार किया था। वारदात के बाद से ही गैंगस्टर के दूसरे शार्प शूटर अमित की तलाश में पुलिस लगी थी। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि अमित राजपूत उर्फ सचिन उर्फ गुरु उर्फ टीचकुला राजपूत निवासी सेक्टर 23 जागृर्ति विहार थाना मधुवन बापूधाम गाजियाबाद की कुर्की की गई है।





