प्रधानाचार्या को आदेश उल्लंघन और अभिभावकों से दुर्व्यवहार के आरोपों के चलते किया निलंबित

देहरादून। श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल, ईसी रोड, देहरादून की प्रधानाचार्या शैला जोशी को वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना और अभिभावकों के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। स्कूल प्रबंधन ने जांच पूरी होने तक प्रधानाचार्या को निलंबन पर रखते हुए निर्देश दिए हैं कि वह जांच में पूर्ण सहयोग करें।
प्रबंधन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रधानाचार्या ने विद्यालय प्रमुख होने के नाते अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन नहीं किया, जिसे एक गंभीर प्रशासनिक चूक माना गया है। विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने और संचालन को सुचारु बनाए रखने हेतु जांच आवश्यक बताई गई है। निलंबन की अवधि में उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।
प्रधानाचार्या को निर्देश दिए गए हैं कि वह एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, कालिदास रोड, देहरादून में उपस्थित रहकर जांच में सहयोग करें और स्कूल से संबंधित सभी दस्तावेज, उपकरण एवं चाबियाँ कुमारेशा शर्मा को सौंपें।
मामला तब प्रकाश में आया जब प्रधानाचार्या ने अपने ही विद्यालय के एक छात्र को, जिसने 8वीं कक्षा उत्तीर्ण की थी, 9वीं कक्षा में प्रवेश देने से इंकार कर दिया। आरोप है कि उन्होंने अभिभावकों पर अपने बच्चे को अन्य विद्यालय में दाखिला दिलाने का दबाव बनाया। इस संबंध में संबंधित अभिभावक ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत में बताया गया कि विद्यालय आवेदक के निवास के निकट है और वे अपने बच्चे को उसी स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं। इसके अतिरिक्त, अन्य अभिभावकों ने भी प्रधानाचार्या द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की शिकायतें दर्ज कराईं।
मुख्य शिक्षा अधिकारी वीके ढौंडियाल ने छात्र को उसी विद्यालय में प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए थे, लेकिन प्रधानाचार्या ने उन निर्देशों का पालन नहीं किया। यहां तक कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से बुलाए जाने के बावजूद वह सीईओ कार्यालय में उपस्थित नहीं हुईं और दूरभाष पर भी संतोषजनक उत्तर नहीं दिया।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन को तत्काल प्रभाव से नए प्रधानाचार्य की नियुक्ति, छात्रों के अभिभावकों पर किसी भी प्रकार का दबाव न बनाए जाने, तथा संबंधित छात्र को 9वीं कक्षा में प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए थे। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रबंधन ने प्रधानाचार्या शैला जोशी को निलंबित कर जांच आरंभ कर दी है।