
देहरादून। बैसाखी पर मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा हरिद्वार में हुए सद्भावना सम्मेलन में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने गढ़वाली फीचर फिल्म ‘द्वी होला जब साथ के निर्माताओं को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। सतपाल महाराज ने हाल ही में दून के एक मॉल में प्रदर्शित इस फिल्म को देखा और फिल्म में दिखा गए प्यार, दोस्ती, पारिवारिक बंधन, देशभक्ति और बलिदान के भावपूर्ण चित्रण की प्रशंसा की। उन्होंने फिल्म की विषय-वस्तु और शिल्प कौशल की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान बताया। निर्माता, निर्देशक और लेखक रवि दीप के साथ ही टीम के सदस्य, क्रिएटिव डायरेक्टर अमित दीक्षित, संवाद लेखिका शोभना रावत, अभिनेता रमेश रावत, प्रचार प्रबंधक राहुल शर्मा को उनके प्रयासों के लिए मंत्री ने सम्मानित किया गया।






