चौबटिया उद्यान में पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए नए बदलाव

अल्मोड़ा। चौबटिया उद्यान में सतत और सुरक्षित पर्यटन सुनिश्चित करने के लिए कुछ सकारात्मक बदलाव किए गए हैं। ये परिवर्तन विभिन्न समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लागू किए गए हैं। पर्यटन सीजन की शुरुआत के साथ ही रानीखेत आने वाले पर्यटकों के लिए चौबटिया उद्यान एक प्रमुख आकर्षण बना हुआ है। चौबटिया उद्यान की अधीक्षक गरिमा तिवारी ने बताया कि बीते दिनों संवाद की कमी के कारण कुछ पर्यटकों को असुविधा का सामना करना पड़ा था। इसे ध्यान में रखते हुए उद्यान के संचालन और पार्किंग के नियमों में बदलाव किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उद्यान की सड़कों की वहन क्षमता अत्यधिक वाहनों के दबाव को सहन करने योग्य नहीं है। संभावित दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया गया है। इसके अलावा, उद्यान में मौसम विभाग का निगरानी सिस्टम लगा हुआ है, जिसकी सुरक्षा भी आवश्यक है। साथ ही, यहां मौजूद जर्मप्लाज्म की सुरक्षा सुनिश्चित करना अनिवार्य है, ताकि जैव विविधता, जो पर्यटन का आधार है, संरक्षित रह सके। पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उद्यान के बाहर वाहनों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था की गई है। हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों और विशेष रूप से अक्षम व्यक्तियों के वाहनों को उद्यान में प्रवेश की अनुमति दी गई है। इसके अतिरिक्त, उद्यान के दोनों व्यस्त गेटों पर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक गार्ड तैनात किए गए हैं, ताकि पर्यटकों का अनुभव सुरक्षित और सुखद बना रहे। अन्य सभी समस्याओं के समाधान के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन सभी परिवर्तनों को पर्यावरण, पर्यटन और स्थानीय हितों को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है। गरिमा तिवारी ने पर्यटकों से चौबटिया उद्यान के सौंदर्य को निहारने के लिए अवश्य आने की अपील की है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!