नव विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त

कोंच/उरई 20 जनवरी (आरएनएस)। कोतवाली क्षेत्र ग्राम हिंगुटा निबासी सुरेंद्र सिंह ने अपनी पुत्री सीमा देवी उम्र करीब 23 वर्ष का विवाह करीब 6 माह पूर्व ग्राम चमरसेना निबासी राम शंकर अहिरबार के साथ सामर्थ के अनुसार दान दहेज देते हुए हिन्दू रीति रिवाज से शादी सम्पन्न करायी थी लेकिन पिता को क्या पता था कि मेरी पुत्री मुझे छोडक़र इस नशस्वर संसार से समय के पूर्व ही विदा हो जाएगी और यह स्थिति दिन मंगलवार की रात्रि को देखने को मिली जब सीमा देवी ने अज्ञात कारणों के चलते ससुराल में ही अपने गले मे फांसी का फंदा डलाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली। जैसे ही पुलिस को उक्त घटित घटना की सूचना मिली तो मौके पर ग्राम भेंड़ स्थिति चैकी प्रभारी जितेंद्र सिंह अपने हमराहियों के साथ पहुंच गए और घटित घटना को देखते ही अपने उच्च अधिकारियों सहित मृतिका के मायके वालों को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी इमरान खान, एसएसआई राजेश सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए लेकिन मृतिका के ससुरालीजन घटना के घटित होते ही मौके से फरार हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से फांसी पर झूल रहे मृतिका के शव को नीचे उतरवाया। उसी समय मृतिका के मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए और पुत्री के शव को देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस हत्या या आत्म हत्या के कारणों के कारणों को ग्रामीणों के सहयोग से पता लगाने में जुटी है उक्त घटित घटना से ग्राम में मातम छाया हुआ है।

शेयर करें..