पूर्व कैबिनेट मंत्री ने की होली मिलन समारोहों में शिरकत

कोटद्वार(आरएनएस)। कोटद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में गुरूवार को आयोजित होली मिलन समारोहों में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने आम जन से होली के त्यौहार को सौहार्द के साथ मनाने की अपील करते हुए शुभकामनाएं दी। सर्वप्रथम उन्होंने संदेश कला सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था द्वारा सिताबपुर में आयोजित होली मिलन समारोह में भाग लिया। तत्पश्चात उन्होंने डैफोडिल पब्लिक स्कूल और अन्य स्थानों पर आयोजित विभिन्न होली मिलन समारोहों में शिरकत की। उन्होंने कहा कि होली भाईचारे, प्रेम और सौहार्द्र का पर्व है, जो हमें आपसी गिले-शिकवे भुलाकर एकता का संदेश देता है। सभी को इस त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय रावत, हिम्मत सिंह नेगी और सुनील सेमवाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!