
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। केदारनाथ हाईवे पर भटवाड़ी सैंण के पास स्कूटरी सवार युवती पर पहाड़ी से पत्थर गिर गए जिससे वह घायल हो गई। पत्थरों से स्कूटरी भी क्षतिग्रस्त हो गई। महिला की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह तिलवाड़ा की ओर से रुद्रप्रयाग अपनी स्कूटरी से आ रही 25 वर्षीय अनुपमा जैसे ही भटवाड़ी सैंण के पास पहुंची तो पहाड़ी से अचानक बड़े पत्थर स्कूटरी पर गिर गए जिससे वे नियंत्रण खो बैठी और सड़क पर गिर गई। पत्थरों से उसे भी चोट आई जबकि स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हुई है। सूचना मिलते ही 108 आपातकालीन वाहन सेवा से घायल युवती को जिला अस्पताल की कोटेश्वर शाखा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोज बडोनी ने बताया कि युवती की रीढ़ की हड्डी पर चोट आई है इसलिए अमआरआई और अन्य मेडिकली सुविधा के लिए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया गया कि महिला सिंचाई विभाग रुद्रप्रयाग में कार्यरत थी। जो सुबह 9 बजे करीब अपने गांव चौकी तिलवाड़ा से सिंचाई विभाग रुद्रप्रयाग की ओर आ रही थी।