Skip to content

RNS INDIA NEWS

आपकी विश्वसनीय समाचार सेवा

Primary Menu
  • मुखपृष्ठ
  • अंतरराष्ट्रीय
  • राष्ट्रीय
  • राज्य
    • उत्तराखंड
      • अल्मोड़ा
      • उत्तरकाशी
      • ऊधम सिंह नगर
      • बागेश्वर
      • चम्पावत
      • नैनीताल
      • पिथौरागढ़
      • चमोली
      • देहरादून
      • पौड़ी
      • टिहरी
      • रुद्रप्रयाग
      • हरिद्वार
    • अरुणाचल
    • आंध्र प्रदेश
    • उत्तर प्रदेश
    • गुजरात
    • छत्तीसगढ़
    • हिमाचल प्रदेश
      • शिमला
      • सोलन
    • दिल्ली
    • बिहार
    • मध्य प्रदेश
    • मणिपुर
    • राजस्थान
    • त्रिपुरा
  • अर्थ जगत
    • बाजार
  • खेल
  • विविध
    • संस्कृति
    • न्यायालय
    • रहन-सहन
    • मनोरंजन
      • बॉलीवुड
  • Contact Us
  • About Us
  • PRIVACY POLICY
Watch
  • Home
  • राज्य
  • उत्तराखंड
  • हरिद्वार
  • प्रॉपर्टी डीलर पर हमला कर लूट की कहानी के पीछे आखिरकार रंजिश की कहानी निकली
  • हरिद्वार

प्रॉपर्टी डीलर पर हमला कर लूट की कहानी के पीछे आखिरकार रंजिश की कहानी निकली

RNS INDIA NEWS 13/01/2021
default featured image

हरिद्वार। कनखल के जगजीतपुर में प्रॉपर्टी डीलर पर हमला कर लूट की कहानी के पीछे आखिरकार रंजिश की कहानी निकलकर सामने आई। शहर के एक युवा व्यापारी ने प्रॉपर्टी डीलर के पड़ोस में रहने वाली अपनी मंगेतर के कहने पर दोस्तों से उस पर हमला कराया था। पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर पूरी घटना का पर्दाफाश किया है।
पुलिस के मुताबिक जगजीतपुर की करम विहार कॉलोनी निवासी प्रॉपर्टी डीलर विकास गर्ग नौ जनवरी रात स्कूटी से घर लौट रहे थे। कृष्णानगर पुलिया से आगे शक्तिनगर में तीन हमलावरों ने विकास गर्ग को रोक लिया और हमला कर लहूलुहान कर दिया। इससे विकास गर्ग घबरा गया और उसने शोर मचा दिया। इससे हमलावर भाग खड़े हुए। हमले और छीना झपटी के बाद विकास गर्ग के पास मौजूद डेढ़ लाख रुपये गायब मिले। व्यापारी पर हमला कर नकदी लूट की सूचना से पुलिस में हडक़ंप मच गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया था। इंस्पेक्टर कनखल शंकर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालते हुए मुखबिर तंत्र का सहारा लिया। बुधवार को पुलिस ने देवपुरा निवासी स्टेशनर्स कारोबारी चिरायु भार्गव व उसके तीन साथियों मोनू सिंह उर्फ मोनू गुर्जर निवासी देवबंद सहारनपुर हाल निवासी राज विहार जगजीतपुर, हिमांशु चौधरी उर्फ बिट्टू, निवासी कनखल और अरविद चौधरी निवासी मुरादाबाद, हाल निवासी राज विहार जगजीतपुर को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि चिरायु भार्गव की रिश्ता जगजीतपुर की करम विहार कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलर विकास गर्ग के पड़ोस में हो रखा है। उस परिवार और प्रॉपर्टी डीलर के बीच मलबा फेंकने को लेकर विवाद हुआ था। इससे दोनों परिवारों में रंजिश बनी हुई थी। चिरायु ने अपनी मंगेतर के कहने पर दोस्त मोनू गुर्जर व उसके साथियों के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलर पर हमला कराया था। उसी दौरान डीलर की जेब से डेढ़ लाख रुपये की नकदी कहीं गिर गई थी। चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
चिरायु और उसका दोस्त मोनू गुर्जर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में साथ पढ़े हैं। दोनों दोस्त हैं। चिरायु को उसकी मंगेतर ने बताया कि पड़ोसी विकास गर्ग के कारण उनके घर में टेंशन बनी हुई है। बताया गया है कि उसने चिरायु को उकसाया कि प्रॉपर्टी डीलर को सबक सिखाए। तब चिरायु ने अपने दोस्त मोनू से इसका जिक्र किया। मोनू ने अपने दो साथियों हिमांशु और अरविद को योजना में शामिल कर लिया। इंस्पेक्टर कनखल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मोनू, हिमांशु और अरविद गुरुकुल से पढ़ाई पूरी करने के बाद जगजीतपुर क्षेत्र में रहते आ रहे हैं और फाइनेंस कंपनी में रिकवरी का काम करते हैं। योजना को फिल्मी स्टाइल में दिया अंजाम
इंस्पेक्टर कनखल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि चिरायु ने प्रॉपर्टी डीलर पर हमले की पूरी योजना बनाई और घटना वाली रात वह कृष्णानगर पुलिया पर खड़ा हो गया। यहां से विकास गर्ग के गुजरते ही उसने फोन पर मोनू, अरविद और हिमांशु को सूचना देकर अलर्ट कर दिया। आगे निकलते ही तीनों ने विकास गर्ग को रोक लिया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस टीम में एएसपी सिटी विशाखा अशोक, इंस्पेक्टर कनखल शंकर सिंह बिष्ट, जगजीतपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र रावत, उपनिरीक्षक शंभू सजवाण, उपनिरीक्षक अजय कृष्ण, उपनिरीक्षक विनय द्विवेदी, कांस्टेबल पंकज, दीपक, सुनील, भरत, सन्नी, जसविद्र, रविद्र, दीप गौड़ व एसओजी के हेड कांस्टेबल सुंदर लाल, कांस्टेबल पद्म, वसीम, शशिकांत, विवेक, नरेंद्र शामिल रहे।

शेयर करें..

Post navigation

Previous: भाजपा की विजय सुनिश्चित है, लेकिन इस विजय को ऐतिहासिक बनाना होगा: भसीन
Next: आधा दर्जन से ज्यादा कौवों के मरने से दहशत

Related Post

default featured image
  • हरिद्वार

निगम के सभागार में यू-ट्यूबर की बर्थ-डे पार्टी और अश्लील डांस पर भड़के लोग

RNS INDIA NEWS 12/10/2025
default featured image
  • हरिद्वार

चाइल्ड हेल्पलाइन ने 60 बच्चे सकुशल घर पहुंचाए

RNS INDIA NEWS 11/10/2025
default featured image
  • हरिद्वार

हाईवे पर डिवाइडर के बीच उगी झाड़ियों से हादसों का खतरा

RNS INDIA NEWS 07/10/2025

यहाँ खोजें

Quick Links

  • About Us
  • Contact Us
  • PRIVACY POLICY

ताजा खबर

  • एसएसपी ने अपराध गोष्ठी में दिए निर्देश, दीपावली पर बाजारों में विजिबल रहेगी पुलिस
  • स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व पर्यवेक्षकों को मिला जनपद परिवर्तन का अवसर
  • छात्रों को दी गई बचाव, राहत और सुरक्षा के उपायों की जानकारी
  • राम ज्योति आंदोलन की 35वीं वर्षगांठ पर आंदोलन के वीरों को किया गया सम्मानित
  • ग्राम्य विकास की योजनाओं में अधिकारी अपेक्षित प्रगति लाएं: सीडीओ
  • कैबिनेट बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक की सेवा नियमावली में संशोधन को मंजूरी

Copyright © rnsindianews.com | MoreNews by AF themes.