12 लाख के अवैध गांजे के साथ तीन गिरफ्तार
पौड़ी(आरएनएस)। थलीसैंण पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 12 लाख की कीमत के अवैध गांजे के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि थलीसैंण पुलिस ने चेकिंग के दौरान बैजरों पुल के पास एक कार को रोका। चेकिंग के दौरान कार की छत पर नशा तस्करों द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए गांजा की बड़ी मात्रा को छोटे-छोटे बैगों में भरा गया था और ऊपर से कपड़ों से ढक रखा था। पुलिस ने जब जांच की तो वाहन से कुल 47.72 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पूछताछ करने पर पता चला कि तीनो आरोपी थलीसैंण ब्लाक के मेलधार गांव के रहने वाले हैं। वाहन में सवार धीरेंद्र सिंह, शीशपाल रावत व सुनील कुमार को गिरफ्तार कर गांजा तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी सीज किया गया है। बताया कि तीनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस ऐक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। एसएसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह गांजा इनके द्वारा लोकल किसी व्यक्ति से खरीद कर लाया गया है जिसको यह देहरादून, सहसपुर में जाकर ऊंचे दामों पर बेचते हैं। एसएसपी ने बताया कि लोकल बेचने वाले व्यक्तियों की भी तलाश तेज कर दी गई है। जल्द ही इनको भी गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि अवैध नशे को रोकने को लेकर सभी थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए गए है। अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष थलीसैंण सुनील पंवार, उपनिरीक्षक सैयदुल बहार, आरक्षी राकेश गुसांई, मनोज कुमार, देवेंद्र नेगी शामिल रहे।