दो निर्दलीय सभासदों को नेता प्रतिपक्ष ने दिलाई कांग्रेस की सदस्यता
काशीपुर(आरएनएस)। नगर पालिका के नवनिर्वाचित बोर्ड के सदस्य रविवार को हल्द्वानी स्थित नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के आवास पर पहुंचे। यहां नेता प्रतिपक्ष ने वार्ड 2 ईदगाह और वार्ड 9 मझरा बख्श से निर्दलीय के रूप में जीत हासिल करने वाले सभासद और सभासद पति को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान उन्होंने बोर्ड को भरोसा दिलाया कि उनका पूरा सहयोग मिलेगा। नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते के साथ रविवार को बोर्ड के सदस्य नेता प्रतिपक्ष के आवास पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से विकास का आशीर्वाद प्राप्त किया। यशपाल आर्य ने कहा कि जिस तरह बाजपुर नगर पालिका में कांग्रेस के अध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते और कांग्रेस के सभासदों ने जीत हासिल की है वह तारीफ के योग्य है। पालिकाध्यक्ष गुरीजीत सिंह गित्ते ने नेता प्रतिपक्ष का आभार जताया और कहा कि उनके सहयोग से बाजपुर पालिका विकास में अव्वल स्थान प्राप्त करेगी। नेता प्रतिपक्ष ने वार्ड 2 के निर्दलीय सभासद अनवार हुसैन तथा वार्ड 9 के सभासद शहनाज के पति शमशेर को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई। यहां आदित्य चानना, सिंह स्वरूप भारती, इमरान अली, आसिफ, जगतजीत सिंह, राजदीप तिवारी, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।