
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस, एसओजी, थाना सोमेश्वर (चौकी ताकुला) की संयुक्त टीम द्वारा विधि विवादित किशोर को बरामद एसओजी टीम ने राजकीय संप्रेक्षण गृह पांडेखोला से फरार विधि विवादित किशोर को चोरी की स्कूटी सहित बरामद कर लिया है। बीते बुधवार को जिला परिवीक्षा अधिकारी द्वारा सूचना दी गई कि एक विधि विवादित किशोर सुबह राजकीय संप्रेक्षण गृह पांडेखोला से फरार हो गया है। इस संबंध में कोतवाली अल्मोड़ा में एफआईआर दर्ज की गई थी। फरार होने के बाद किशोर ने रोडवेज वर्कशॉप के पास से एक स्कूटी संख्या यूके01 बी 3268 चोरी कर ताकुला क्षेत्र की ओर निकल गया। स्कूटी स्वामी द्वारा उसी रात कोतवाली अल्मोड़ा में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देशानुसार फरार किशोर की शीघ्र तलाश के लिए संबंधित पुलिस टीमों को आवश्यक निर्देश दिए गए। वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजेन्द्र प्रसाद व एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा व एसओजी टीम ने व्यापक खोजबीन शुरू की। लगातार प्रयासों और ठोस सुरागरसी-पतारसी के बाद शुक्रवार को पुलिस टीम ने विधि विवादित किशोर को ताकुला क्षेत्र से चोरी की गई स्कूटी सहित संरक्षण में ले लिया। मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। यहाँ पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक नीरज सिंघल, अपर उपनिरीक्षक रमेश टम्टा, हेड कांस्टेबल रमेश काला, कांस्टेबल सुन्दर लाल, राजेश भट्ट, इरशाद उल्ला शामिल रहे।