Skip to content

RNS INDIA NEWS

आपकी विश्वसनीय समाचार सेवा

Primary Menu
  • मुखपृष्ठ
  • अंतरराष्ट्रीय
  • राष्ट्रीय
  • राज्य
    • उत्तराखंड
      • अल्मोड़ा
      • उत्तरकाशी
      • ऊधम सिंह नगर
      • बागेश्वर
      • चम्पावत
      • नैनीताल
      • पिथौरागढ़
      • चमोली
      • देहरादून
      • पौड़ी
      • टिहरी
      • रुद्रप्रयाग
      • हरिद्वार
    • अरुणाचल
    • आंध्र प्रदेश
    • उत्तर प्रदेश
    • गुजरात
    • छत्तीसगढ़
    • हिमाचल प्रदेश
      • शिमला
      • सोलन
    • दिल्ली
    • बिहार
    • मध्य प्रदेश
    • मणिपुर
    • राजस्थान
    • त्रिपुरा
  • अर्थ जगत
    • बाजार
  • खेल
  • विविध
    • संस्कृति
    • न्यायालय
    • रहन-सहन
    • मनोरंजन
      • बॉलीवुड
  • Contact Us
  • About Us
  • PRIVACY POLICY
Watch
  • Home
  • राष्ट्रीय
  • महाकुंभ में भगदड़ में 30 की मौत, 60 जख्मी, पीएम मोदी ने जताया दुख, 10 करोड़ ने फिर भी लगाई डुबकी
  • राष्ट्रीय

महाकुंभ में भगदड़ में 30 की मौत, 60 जख्मी, पीएम मोदी ने जताया दुख, 10 करोड़ ने फिर भी लगाई डुबकी

RNS INDIA NEWS 29/01/2025
default featured image
WhatsApp Image 2025-10-21 at 17.03.53
WhatsApp Image 2025-10-20 at 09.26.35_11zon

प्रयागराज (आरएनएस)। महाकुंभ मेले में मौनी आमावस्या के मौके पर बुधवार की अल्लसुबह लगभग डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। इसमें 30 लोगों की मौत हो गई है और 60 लोग जख्‍मी हुए हैं। भारी भीड़ के चलते हादसा हुआ। मेला प्रशासन ने पहली बार आध‍िकार‍िक आंकड़ा जारी क‍िया। डीआईजी ने बताया क‍ि बैर‍िकेडिंग टूटने की वजह से हादसा हुआ। 25 लोगों की पहचान की जा चुकी है।
घायलों का इलाज चल रहा है। हालांकि, अब भगदड़ के बाद सब कंट्रोल में है। महाकुंभ में भगदड़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी ने सुबह से करीब चार बार सीएम योगी से बातचीत की है। अमित शाह और जेपी नड्डा भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं।  एहतियात के तौर पर महाकुंभ में आज के अखाड़ों के अमृत स्नान पर सुबह रोक लगा दी गई। मगर बाद में बैठकों के लंबे दौर के बाद दोपहर को इसकी शुरुआत हो गई है। अखाड़े अब मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए निकले और शाम तक अमृत स्नान का क्रम जारी है। सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान किया।
प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मचने की घटना के बाद अखाड़ा परिषद के प्रमुख महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि संगम घाट पर ‘अत्यधिक भीड़भाड़’ के कारण स्थगित किए गए सभी अखाड़ों के पारंपरिक स्नान अनुष्ठान अब भीड़ का दबाव कम हो जाने के कारण संपन्न किए जाएंगे। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगदड़ के बाद लखनऊ में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की है और वह महाकुंभ की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। महाकुंभ में संगम नोज ही वह जगह थी, जहां भगदड़ मची। संगम नोज पर ही यमुना, गंगा और सरस्वती का मिलन होता है। यहीं पर यमुना और सरस्वदी (अदृश्य नदी) आकर गंगा में विलीन हो जाती हैं। इस वजह से यहां स्नान करना लोग अधिक पवित्र मानते हैं।
भगदड़ में बलिया से भी तीन महिलाओं के साथ एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची की भी मौत हो गई है। बलिया के नसीराबाद निवासी मां और बेटी की मौत हुई है। वहीं बलिया जनपद के नगरा की रहने वाली दो महिलाओं की भी मौत हो गई है। इस वक्त की यह सबसे बड़ी खबर है। जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। इस दु:खद खबर से पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई है।
बलिया के नसीराबाद निवासी प्रभु नाथ ने बताया कि, “उनके घर से महाकुंभ स्नान करने पांच लोग ट्रेन से गए थे। अचानक, इस परिवार को सुबह 7 बजे खबर मिली कि दो लोगों की मौत हो गई है। यह दो लोग बलिया जनपद के नसीराबाद के रहने वाले हैं। एक मृतक नाम रीना पटेल 36 वर्षीय पत्नी दिनेश पटेल और दूसरे मृतक का नाम रोशनी पटेल 12 वर्षीय पुत्री दिनेश पटेल है।
जानकारी के मुताबिक,  “बलिया जनपद के नगरा के वार्ड नंबर 4 स्थित चचया निवासी भी दो लोगों की मौत हो गई है। यहां से दो लोग अपनी पत्नियों के साथ प्रयागराज में स्नान करने गए थे। जहां पर भगदड़ के दौरान, बलजीत सिंह की पत्नी मीरा सिंह की मौत हो गई है और छोटू सिंह की पत्नी रिंकी सिंह की मौत हो गई है। मृतक मीरा 55 तो मृतक रिकी 40 साल की है।”
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से भगदड़ जैसी स्थिति के बाद अब हालात पूरी तरह सामान्य हो चुके हैं। पीएम मोदी खुद कुंभ की स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और राज्य सरकार से लगातार संपर्क में हैं। महाकुंभ को लेकर पीएम मोदी भी सीएम योगी से चार बार बात कर चुके हैं। पीएम मोदी ने स्थिति सामान्य करने और राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि भगदड़ के दौरान कई लोग घायल हुए हैं। अभी हालात नियंत्रण में हैं। प्रयागराज में भीड़ का भारी दबाव है और जो घटना हुई है, वह बैरिकेड को फांदने के कारण हुई है। श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि मैं लोगों से अपील करूंगा कि वह प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अफवाहों पर ध्यान न दें। आज करीब 9 से 10 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में हैं।

शेयर करें..

Post navigation

Previous: अग्निकांड पीड़ितों के लिए विधायक ने की 12 लाख की घोषणा
Next: धनबल, सत्ता के दुरूपयोग के आरोप राजनीति से प्रेरित: बहुगुणा

Related Post

default featured image
  • उत्तराखंड
  • देहरादून
  • राष्ट्रीय

दिसंबर से उत्तराखंड में बाहरी वाहनों पर ग्रीन सेस अनिवार्य

RNS INDIA NEWS 26/10/2025
default featured image
  • राष्ट्रीय

पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी को तगड़ा झटका, बेल्जियम की अदालत ने प्रत्यर्पण को दी हरी झंडी

RNS INDIA NEWS 22/10/2025
default featured image
  • राष्ट्रीय

सिवनी : हवाला की राशि अपने पास रखने के मामले में 8 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, 3 फरार

RNS INDIA NEWS 15/10/2025

यहाँ खोजें

Quick Links

  • About Us
  • Contact Us
  • PRIVACY POLICY

ताजा खबर

  • ईगास के भव्य आयोजन के साथ राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह का होगा शुभारंभ
  • प्रधानाचार्य भर्ती समर्थक शिक्षक संघ पर हुए हमलावर
  • गोल्डन फॉरेस्ट से जुड़ी जमीन फर्जीवाड़े से बेचने में पांच पर केस
  • बहरीन से गोल्ड मेडल लेकर अपने गांव पहुंचीं भूमिका सेन, बधाई देने वालों का लगा तांता
  • जिम संचालक की पत्नी की गोली लगने से मौत, घटना के समय घर में थी बेटी; पुलिस मान रही आत्महत्या
  • एसएसबी जवान बनकर युवती से सगाई कर बनाए संबंध, तीन लाख रुपये की ठगी

Copyright © rnsindianews.com | MoreNews by AF themes.