महाराज ने एएसआई से कहा- पौराणिक मंदिरों का संरक्षण जरूरी

मानसखण्ड मंदिर माला मिशन पर चर्चा
देहरादून/दिल्ली। प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारियों के साथ बैठक कर मानसखण्ड मंदिर माला मिशन पर चर्चा की। उन्होंने उत्तराखंड के पौराणिक मंदिरों के संरक्षण पर जोर देते हुए इसे प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर बल दिया।
शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड निवास में आयोजित बैठक के दौरान सतपाल महाराज ने एएसआई के महानिदेशक यदुवीर सिंह रावत और अन्य अधिकारियों से आग्रह किया कि राज्य के ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहरों को संरक्षित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के माध्यम से मंदिरों के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में विशेष ध्यान देने को कहा।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में एएसआई के महानिदेशक यदुवीर सिंह रावत, निदेशक संरक्षण सुंदर पॉल, प्रदेश के संस्कृति सचिव युगल किशोर पंत, यूटीडीबी के वित्त निदेशक जगत सिंह चौहान, पुरातत्व विभाग देहरादून के अधीक्षक मनोज सक्सेना, सहायक अधीक्षण पुरातत्व अभियंता आर.के. मीना, संरक्षण सहायक नीरज मैठाणी, और ध्रुव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है, और इसके लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग और विशेषज्ञों का सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा।