नगर के शिक्षकों की देहात के स्कूलों में ड्यूटी लगाने पर जताया विरोध

रुड़की(आरएनएस)।  शिक्षा विभाग ने नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत कुछ शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव के दो से तीन दिन तक देहात क्षेत्र के स्कूलों में लगा दी है। नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले शिक्षकों ने ड्यूटी लगाए जाने का कड़ा विरोध किया है। आगामी 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव के मतदान होने हैं। चुनाव में मतदान करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में आने वाले सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया हुआ है ताकि शिक्षक अपने मत का प्रयोग कर सके। वहीं चुनाव संपन्न कराने के लिए देहात क्षेत्र के कुछ स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें कुछ ऐसे स्कूल हैं जिनमें शिक्षकों के अभाव में अवकाश रखने की स्थिति बन रही है। ऐसे में नगर निगम क्षेत्र के शिक्षकों की डयूटी देहात के स्कूल में लगा दी गई है। इसका शिक्षकों ने विरोध किया है।


error: Share this page as it is...!!!!