रोडवेज परिचालक से मारपीट मामले में अज्ञात पर मुकदमा
हल्द्वानी(आरएनएस)। मानसिक रूप से बीमार महिला से अभद्रता करने पर रोकने वाले रोडवेज परिचालक के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपी की खोजबीन में लगी है। रविवार की रात स्टेशन परिसर में दो युवक अंदर आकर एक महिला से अभद्रता करने लगे। वहां मौजूद विशेष श्रेणी परिचालक विवेक कुमार, महेश सिंह दफौटी और नियमित परिचालक धर्मेंद्र सिंह क्वैराली ने ऐसा करने से उन्हें रोका। धर्मेंद्र सिंह क्वैराली ने बताया कि रोकने पर युवक उनसे ही उलझ गया। जिस पर युवक को स्टेशन से बाहर तक पहुंचाकर वापस आए थे। मगर कुछ देर बाद वह अपने साथी के साथ वापस बस अड्डे के अंदर आया और फिर बहस करने लगा। इस बीच अचानक से उसने किसी नुकीली चीज से विवेक कुमार के सिर के पिछले हिस्से में वार कर दिया। जिससे विवेक एकदम से जमीन पर गिर गए। घायल परिचालक का उपचार चल रहा है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी विद्याा जोशी की तहरीर पर अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है।