निकाय चुनाव प्रचार के लिए 20 को आ सकते हैं योगी

देहरादून(आरएनएस)।  उत्तराखंड में निकाय चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम चरण में 20 जनवरी को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आ सकते हैं। भाजपा प्रदेश संगठन की ओर से इसकी कार्य योजना तैयार की जा रही है। विदित है कि भाजपा के निकाय चुनावों के स्टार प्रचारकों की सूची में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी नाम है। पार्टी की ओर से तैयार की गई रणनीति के अनुसार प्रचार के आखिरी चरण में योगी की राज्य में तीन से चार सभाए कराने की तैयारी है। इसके लिए प्रदेश संगठन की ओर से योगी के कार्यालय से संपर्क किया गया है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि यदि समय मिला तो हल्द्वानी, रुड़की और ऋषिकेश आदि स्थानों पर योगी की जनसभाएं कराई जा सकती हैं। दरअसल भाजपा ने निकाय चुनावों में शत प्रतिशत जीत का लक्ष्य रखा है और इसके लिए पार्टी का संगठन लगातार काम कर रहा है। एक ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर दिन दो से तीन रैलियां कर रहे हैं वहीं पार्टी के अन्य नेताओं के कार्यक्रम भी तय किए जा रहे हैं।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि पार्टी निकाय चुनावों में शत प्रतिशत जीत के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है और उसी के अनुसार प्रचार अभियान को भी तेज करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने इन चुनावों में भी स्टार प्रचारकों का भरपूर उपयोग करने की रणनीति बनाई है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!