
चम्पावत(आरएनएस)। जिले के भ्रमण पर पंहुचे अपर सचिव लक्ष्मण सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने विभिन्न गांवों में जाकर योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्राम सिमलटा में चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्यों को सुना। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से विभिन्न विकास कार्यों, समस्याओं पर चर्चा कर सुझाव लिए। इसके उन्होंने गांव में संचालित जल जीवन मिशन, लोक निर्माण विभाग द्वारा आपदा में क्षतिग्रस्त सड़क मार्गों की मरम्मत सहित आदि कार्यों की जानकारी लेते हुए समस्याओं का समाधान करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अपर सचिव ने ग्राम कांडा स्थित वाटर प्लांट का भी निरीक्षण कर, प्लांट से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान डीडीओ नेश दिगारी, बीडीओ लोहाघाट अशोक अधिकारी, चम्पावत केएस रावत, जिला खान अधिकारी चित्रा जोशी, भू वैज्ञानिक डॉ. हरीश बिष्ट,आदर्श चंपावत के जिला समन्वयक इंद्रेश लोहनी सहित जल संस्थान, पेयजल निगम, विद्युत, लोक निर्माण, कृषि, उद्यान, उद्योग, वन , खाद्य एवं आपूर्ति, ,बाल विकास विभाग,सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।



