एचएमपीवी वायरस को लेकर अलर्ट हुआ स्वास्थ्य महकमा

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  एचएमपीवी वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। डिप्टी सीएमओ डॉ. बीएस पांगती ने इससे निपटने के लिए जिले के सभी जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को गाइडलाइन का अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएमओ डा. बीएस पांगती ने बतया कि बताया गया कि एचएमपीवी वायरस की रोकथाम को लेकर एहतियातन तैयारी शुरू कर ली गई है। कहा कि इस संभावित वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है, ये कोविड वायरस की तरह कोई नया वायरस नहीं हैं, वायरल बीमारी फैलाने वाले वायरस की तरह हैं। यह वायरस कम इम्युनिटि वालें लोगों मुख्यतः बच्चों एवं बुजुर्गों को ही ज्यादा प्रभावित करता है। इससे निपटने के लिए राज्य स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशो के क्रम में जनपद के जिला चिकित्सालय,सीएचसी एवं पीएचसी को पत्र के माध्यम से गाइडलाइन जारी की जा चुकी है। जिसमें चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू बेड, आवश्यक जीवन रक्षक औषधियां, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, जांच किट एवं इसके अतिरिक्त सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द रखें ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही एचएमपीवी वायरस से बचाव हेतु समुदायिक स्तर पर एएनएम, आशा कार्यकत्री एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकताओं द्वारा ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस में अपनाये जाने वाले जरूरी व्यहवार पर आधारित संदेशो को प्रचारित एवं प्रसारित करें।

शेयर करें..