
काशीपुर(आरएनएस)। पुलिस ने सात साल पुराने एक मामले में फरार चल रहे 14 वारंटियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। एसएसआई जावेद मलिक ने बताया कि निकाय चुनाव के दृष्टिगत और कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने वाले नरेंद्र कुमार पुत्र ओमकार, शेरखान पुत्र मुबारिक हुसैन, मोहित पुत्र ओमकार, तबी हुसैन पुत्र शराफत हुसैन, विक्की उर्फ सिदार्थ पुत्र रमेश, सईद पुत्र सगीर उर्फ शकीर, मुनेश कुमार पुत्र रघुवीर सिह, दिलशाद उर्फ लाला पुत्र अब्दुल सलाम, सोनू पुत्र दामोदर, अकबर डंपी उर्फ अमीर खान पुत्र बाबू खं ओमकार पुत्र सीताराम, दीपक कुमार पुत्र मुन्नु सिह, संजीव पुत्र सीताराम, तारा पुत्र मुन्ना उर्फ करन सिह निवासी ग्राम नारायणपुर कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे। 14 वारंटियों को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

