हर्षिल में चार पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी

उत्तरकाशी(आरएनएस)।   हर्षिल पुलिस ने चार पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने थाना हर्षिल में अभियुक्त के खिलाफ आबकारी ऐक्ट में मामला दर्ज किया है। बीते सोमवार की रात्रि में हर्षिल पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष हर्षिल जगत सिंह के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान हर्षिल आर्मी गेट के पास से 32 वर्षीय प्रदीप पंवार निवासी धराली को 4 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। टीम में अरविन्द कुमार, सुरेन्द्र रावत, राहुल नेगी, अनुप चन्द आदि थे। दूसरी ओर, कोतवाली पुलिस ने गंगोरी के पास कार्तिक कुमार नाम के युवक को 39 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। साथ ही एक हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध की गुण्डा एक्ट में कार्रवाई की है।


error: Share this page as it is...!!!!