पैनल के बीच हुआ पोस्टमार्टम, नहीं पहुंची बेटी

हरिद्वार(आरएनएस)। टिहरी विस्थापित कॉलोनी में पत्नी और बुजुर्ग सास की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को तीनों शवों का पोस्टमार्टम पैनल के बीच कराया। इसके बाद दोनों के शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। दंपति की बेटी अभी हरिद्वार नहीं पहुंच पाई है। स्कॉटलैंड से यहां के लिए रवाना हो गई है। मृतक के पर्स से असलाह का लाइसेंस भी पुलिस को बरामद हो गया है। प्रथम दृष्टया पुलिस की जांच में गृह क्लेश ही निकलकर सामने आया है, लेकिन कई और बिंदुओं पर भी पड़ताल चल रही है। सोमवार की देर शाम राजीव अरोड़ा (60) पुत्र स्व. संसार सिंह निवासीगण सिद्धार्थ एन्क्लेव महारानी बाग आश्रम दिल्ली मूल पता आर्यनगर ज्वालापुर ने अपनी सुनीता और सास शंकुतला (78) पत्नी स्व. जगदीश चंद्र निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी रानीपुर की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। पत्नी पर बेसबॉल बैट से भी वार किए गए थे। इसके बाद खुद ने भी कनपटी से पिस्टल सटाकर गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।


error: Share this page as it is...!!!!