नागणी के समीप चरस के साथ चार गिरफ्तार

नई टिहरी(आरएनएस)।  नशा और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चंबा थाना पुलिस ने चार नशा तस्करों को 706 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोर्ट के निर्देश पर सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। चंबा के थानाध्यक्ष एलएस बुटोला ने बताया कि शुक्रवार रात को ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर डौल नागणी के पास चेकिंग के दौरान हरिद्वार निवासी चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसमें तनवीर खान पुत्र नफीस निवासी ज्वालापुर हरिद्वार, समीर अहमद पुत्र आजम, मोबिन खान पुत्र शरीफ दोनों निवासी रानीपुर हरिद्वार और गुलशन अहमद पुत्र मनोबर अली निवासी माधोपुर हजरतपुर थाना गंग नहर हरिद्वार को 706 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। इस कार्य के लिए प्रयुक्त कार को पुलिस ने सीज कर दिया है। बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपी मोबिन खान पूर्व में भी हरिद्वार में जेल जा चुका है। आरोपी चरस कहां से लाए और कहां ले जा रहे थे। इसकी पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम में एसआई अनिल भट्ट, नवीन नौटियाल, एएसआई राकेश राणा, हेड कांस्टेबल सुनील राणा, महेश और पुष्पेंद्र शामिल थे।

शेयर करें..