कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

रुद्रपुर(आरएनएस)। पुलिस ने ग्राम वीरू नगला और लालपुर में अभियान चलाकर 55 लीटर कच्ची शराब पकड़ी। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक दूसरा आरोपी फरार हो गया। बुधवार शाम पुलिस ग्राम वीरू नगला में गश्त कर रही थी। सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने घर के आंगन में बैठकर कच्ची शराब बेच रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 35 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम जसवंत सिंह पुत्र हजूर सिंह बताया। दूसरे मामले में पुलिस ने लालपुर में गुरुद्वारे वाली सड़क के निकट 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की। पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी की पहचान सुखदेव सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी निकट गुरुद्वारा लालपुर के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।