सिपाही पर पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)।  सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए अरविंद कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम तेज्जूपुर भगवानपुर ने बताया कि उसकी बहन मीनाक्षी की शादी 13 वर्ष पूर्व सुनील निवासी रावली महदूद सिडकुल से हुई थी। शादी के वक्त दहेज में सभी सामान दिया था। शादी के बाद उसकी बहन ने दो बेटी और एक बेटे को जन्म दिया। आरोप है कि देहरादून के डोईवाला में कांस्टेबल के पद पर तैनात उसके जीजा सुनील कुमार, ससुर जयपाल, सास सरोज कम दहेज लाने को लेकर उसकी बहन का उत्पीड़न करते थे। इस संबंध में पूर्व में कई बार शिकायत की गई। सिडकुल थाने से लेकर महिला हेल्पलाइन रुड़की में समझौता भी हुआ। आरोप है कि 30 अक्तूबर को बहन मिनाक्षी ने अपनी भाभी से संपर्क कर दहेज के लिए उस पर दबाव बनाने की जानकारी दी थी। बताया था कि उसका पति किसी दूसरी युवती से शादी करना चाहता है।