आवासीय भवन में चल रहा होटल सील

WhatsApp Image 2023-11-10 at 9.41.29 PM
CCW-Greeting-Card-2023-11-10 (1)
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.00.17 PM
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.08.20 PM

हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को भूपतवाला क्षेत्र के गायत्री विहार में आवासीय भवन में चल रहे एक होटल को सील कर दिया। आवासीय भवन के 12 कमरों में होटल चल रहा था। होटल सील करने से पहले एचआरडीए की ओर से नोटिस भी जारी किया गया था। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि भूपतवाला के गायत्री विहार में एक आवासीय भवन के 12 कमरों में होटल चलाकर व्यावसायिक गतिविधियां की जा रही थीं। नोटिस जारी करने के करीब एक महीने बाद भी स्वामी की ओर से आवासीय भवन में व्यावसायिक गतिविधियां बंद नहीं की गईं। जिस पर संज्ञान लेते हुए एचआरडीए के जूनियर इंजीनियर शिशुपाल और सहायक इंजीनियर टीपी नौटियाल ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर होटल को सील कर दिया।


शेयर करें