हल्द्वानी के युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका

रुद्रपुर(आरएनएस)। हल्द्वानी के एक युवक का शव ग्राम गंगापुर के निकट सड़क किनारे खेत में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस और युवक के परिजन मौके पर पहुंच गए। युवक 28 अक्तूबर से घर से लापता था। मृतक के सिर और शरीर पर डंडे की चोट के निशान पाए गए हैं। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गुरुवार दोपहर पुलिस को ग्राम गंगापुर रोड किनारे खेत में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। इस पर कोतवाल धीरेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। शव की पहचान 33 वर्षीय नीरज कुमार पंत पुत्र बसंत बल्लभ पंत निवासी मानपुर पश्चिम, देवलचौड़ रामपुर रोड हल्द्वानी के रूप में हुई। नीरज के सिर और शरीर पर चोट के निशान पाए गए। माना जा रहा है कि डंडे से पीटकर उसकी हत्या की गई है। हत्या में प्रयुक्त डंडा भी घटनास्थल पर पड़ा मिला। सूचना मिलते ही एसएसपी मणिकांत मिश्रा और सीओ बहादुर सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। नीरज पंतनगर सिडकुल स्थित बजाज ऑटो लिमिटेड में काम करता था। वह 28 अक्तूबर को कंपनी की बस में बैठकर ड्यटी पहुंचा था, लेकिन कुछ देर बाद ही कंपनी से बाहर आ गया। इसके बाद से वह लापता चल रहा था। नीरज के परिजनों ने रुद्रपुर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। नीरज के छोटे भाई हिमांशु पंत की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एक महिला समेत कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। नीरज का परिवार मूल रूप से बागेश्वर जिले की कांडा तहसील का सिमायल गांव का रहने वाला है।

घटना के खुलासे के लिए एसओजी और पुलिस की दो टीम बनाई गई हैं। जबकि एक टीम सीसीटीवी कैमरे खंगालने का काम कर रही है। जांच के दौरान अहम सुराग हाथ लगे हैं। एक महिला समेत कुछ लोगों से पूछताछ जारी है। घटना का खुलासा शीघ्र कर दिया जाएगा।     -मणिकांत मिश्रा, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर