पुर्नवास विभाग बंद करने की मंशा को लेकर स्थानीयों ने जताया रोष

नई टिहरी(आरएनएस)। स्थानीय लोगों ने डीएम मयूर दीक्षित से कांग्रेस के शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार के नेतृत्व मुलाकात की। इस दौरान डीएम को सौंपे ज्ञापन में पुनर्वास विभाग को बंद करने को एक साजिश बताते हुए इस फैसले को वापस लेने की मांग की गई। शनिवार को डीएम को सौंपे ज्ञापन में स्थानीय लोगों ने यह भी बताई कि पुनर्वास विभाग को बंद कर टीएचडीसी अपने अधीन ले रही है। इससे टीएचडीसी पर आम जनमानस की पहुंच बहुत दूर हो जाएगी। अभी भी टिहरी के बहुत सारे मामले न्यायालय में लंबित हैं। जिनकी सुनवाई होनी अभी बाकी है। कुलदीप सिंह पंवार ने कहा कि अभी टिहरी झील का दायरा बढ़ने के कारण बहुत सारे गांवों में लगातार दरारें आ रही हैं। जिनका मुआवजा दिया जाना अभी बाकी है। अभी ऐसी स्थिति में टीएचडीसी और सरकार का पुनर्वास विभाग को बंद करना गलत फैसला है। अभी तक केंद्र सरकार का कोई भी ऐसा प्रस्ताव नहीं आया है कि पुनर्वास को बंद किया जाए या टीएचडीसी को स्थानांतरित किया जाय। मात्र सिंचाई मंत्री का दो लाइन का प्रस्ताव है। जो गलत है और जनता में सिंचाई मंत्री के खिलाफ रोष भी है। आम लोगों ने राज्य सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग की है।