
हरिद्वार(आरएनएस)। विधायक आदेश चौहान ने निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई (गंगा) की जर्मन इन्फ्रास्ट्रक्चर बैंक से वित्त पोषित 252 करोड़ रुपये की लागत की सीवर लाइन परियोजना का भूमि पूजन कनखल के जगजीतपुर में किया। परियोजना में 90 किलोमीटर नई सीवर लाइन डाली जाएगी। साथ ही पंपिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। भगवतीपुरम कॉलोनी में विधि विधान से भूमि पूजन कर परियोजना का शुभारंभ हुआ। परियोजना से जगजीतपुर क्षेत्र और आसपास की 20 से अधिक कॉलोनीवासियों को लाभ मिलेगा। शुभारंभ के दौरान विधायक आदेश चौहान ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ ही स्वच्छता की दिशा में यह परियोजना एक बड़ा कदम है।