उत्तरकाशी के 40 बाल वैज्ञानिक राज्य स्तर के लिए चयनित

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  पीएमश्री राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में बुधवार को विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तृतीय सीमान्त पर्वतीय जनपदीय बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें जिले से चयनित 40 बाल वैज्ञानिक 6 और 7 नवंबर को पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय मर्सोलीभट्ट पिथौरागढ़ में राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे l जिला स्तर पर विज्ञान मॉडल के सीनियर वर्ग में समीक्षा, विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़, अमन सेमवाल, जीआईसी पुजारगांव धनारी, सानिध्य रांगड़, बिरजा इंटर कॉलेज चिन्याली, जूनियर वर्ग में प्रिंस बीआइसी चिन्यालीसौड़, आशा, गांधी विद्या मंदिर, अनुष्का, जीआईसी डुंडा, कविता पाठ स्थानीय भाषा और हिंदी सीनियर वर्ग में आस्था पंवार राउमावि अठाली, उर्वशी, जीआईसी डुंडा, सुमन, राउमावि ठडियार, जूनियर वर्ग में रितिका, जूनियर हाईस्कूल लाटा, दीपिका, राउमावि ठडियार, समृद्धि, जीआईसी डुंडा, कविता पाठ अंग्रेजी सीनियर वर्ग में कृष्णा, जीआईसी मालनाधार, शिवानी उनियाल, जीआईसी नौगांव, अनुष्का, बीआईसी चिन्यालीसौड़ तथा जूनियर वर्ग में चांदनी जीआईसी डुंडा, जिया जीजीआईसी उत्तरकाशी, अक्षिता बीआईसी चिन्यालीसौड़ क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे l विज्ञान क्विज में जूनियर वर्ग में बिरजा इंका चिन्यालीसौड़, जीआईसी मझगांव, राउमावि अठाली तथा सीनियर वर्ग में जीआईसी मालनाधार, विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़, जीआईसी नेताला तथा विज्ञान ड्रामा सीनियर में जीआईसी सरनौल, जीआईसी चिन्यालीसौड़, जीआईसी गढ़ बरसाली क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा जूनियर वर्ग में जीआईसी कंवा एट हाली, गांधी विद्या मंदिर, बिरजा इंका, चिन्यालीसौड़, जीआईसी बर्नीगाड़ ने क्रमशः स्थान प्राप्त किया l इस मौके पर मुख्य शिक्षाधिकारी शैलेंद्र अमोली, बीईओ हर्षा रावत, प्राचार्य डॉ. एसएस मेहरा, प्रधानाचार्य बीएस राणा आदि रहे।