सीएचसी बड़कोट से फिजिशियन हटाने पर आंदोलन की चेतावनी
उत्तरकाशी(आरएनएस)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में फिजिशियन की यथावत तैनाती को लेकर नगरवासियों ने प्रभारी चिकित्सक के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी उत्तरकाशी को पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने फिजिशियन को हटाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मालूम हो कि बड़कोट सीएचसी में फिजिशियन डॉ. सौरभ की तैनाती यथावत रखने की मांग उठने लगी है। नगर और क्षेत्र के लोगों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन भेजकर फिजिशियन को बड़कोट में ही स्थायी तैनाती की मांग की है। साथ ही स्थानान्तरण करने पर नगरवासियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। नगरवासियों ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंगद राणा के माध्यम से जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन भेजा। पत्र देने वालों में जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल, सहकारी समिति के निर्वतमान अध्यक्ष अजय सिंह रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, विजय रावत भगत, राकेश जैन, सुनील जैन, कृष्णपाल रावत, आशीष पंवार, चेतन रावत, आनंद, शौरभ, प्रदीप रांगड़, मनमोहन रावत, अक्षांश रावत, जयदेव रावत, गिरीश, अमित सहित दर्जनों थे।