विधायक चौहान ने पीएम आवास के चेक दिए

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने धौंतरी में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में शिरकत कर पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किए। इस मौके पर विधायक ने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए भाजपा सरकार प्रतिवद्ध है। कोई भी गरीब व्यक्ति बिना छत के न रहे पीएम आवास योजना के तहत लाभान्वित कर उन्हें घर मुहैया करा रही है। गत मंगलवार को धौंतरी के वन विश्राम ग्रृह में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर उन्होंने डुंडा ब्लॉक के गाजणा क्षेत्र के 62 लाभार्थियों को 1,52, 515 रुपये की धनराशि के चेक वितरित किए। वहीं ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनको प्राथमिकता से निस्तारण का भरोषा दिया। उन्होंने कार्यकम के दौरान अपने ढाई साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को जनता के समक्ष रखा। कहा कि उनके कार्यकाल में जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा, सड़कें,बस अड्डा, हैलीपेड तथा महिला सम्मान निधि के साथ-साथ गांव गांव को अपनी विधायक निधि से विभिन्न कार्य संपंन हुए हैं। मौके पर खंड विकास अधिकारी डुंडा प्रकाश पंवार, मंडल अध्यक्ष गाजणा विनोद पोखरियाल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा सत्ये सिंह राणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद विष्ट, सुकेश नोटियाल, सुरेश भंडारी, मेघ सिंह राणा, कन्हैया रमोला, शेर सिंह राणा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!