प्रेशर हॉर्न पर 35 वाहनों के चालान, ड्राइवरों के डीएल सस्पेंड

देहरादून(आरएनएस)। संभागीय परिवहन विभाग की चार टीमों ने गुरुवार को शहर में प्रेशर हॉर्न के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 35 वाहनों के पांच-पांच हजार रुपये के चालान किए गए। सभी वाहनों के ड्राइवरों के ड्राइविंग लाइसेंस भी तीन महीने के लिए सस्पेंड किए गए। आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी ने बताया कि वाहनों में प्रेशर हॉर्न लगाना एमवी ऐक्ट का उल्लंघन है। प्रेशर हॉर्न से ध्वनि प्रदूषण होता है। इसके साथ ही इससे दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी बढ़ जाती है। बताया कि गुरुवार को एआरटीओ राजेंद्र विराटिया, परिवहन कर अधिकारी एमडी पपनोई, श्वेता रौथाण और अनुराधा पंत के नेतृत्व में चार टीमों ने शहर में प्रेशर हॉर्न के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। एक-एक वाहन के हॉर्न को चेक किया। 35 वाहनों में प्रेशर हॉर्न मिले हैं, इसमें 15 सिटी बसें भी शामिल हैं। बताया कि सभी वाहनों के पांच-पांच हजार रुपये के चालान किए गए।