पुलिस ने कॉलेज के बाहर मंडरा रहे मनचलों को दौड़ाया
रुड़की(आरएनएस)। पुलिस ने स्कूल-कॉलेजों के आसपास मंडराने वाले मनचलों की धरपकड़ को लेकर अभियान चलाया। पुलिस को देख दो मनचले अपनी बाइक छोड़ मौके से भाग निकले। पुलिस ने दोनों बाइकों को सीज कर दिया है। एसएसपी प्रमेंन्द्र सिंह डोबाल की ओर से जिले की सभी कोतवाली, थाना और चौकी प्रभारियों को स्कूल-कॉलेजों के बाहर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और अराजक तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। शनिवार को लंढौरा पुलिस चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने जीआईसी, चमनलाल महाविद्यालय, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और अन्य कॉलेजों के आसपास मंडराने वाले मनचलों को लेकर स्वयं मोर्चा संभालते हुए दौड़ाया। अभियान के दौरान पुलिस को देख दो मनचले अपनी बाइक छोड़ मौके से भाग निकले। चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि स्कूलों के आसपास मनचलों के मंडराने को लेकर अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मंगलौर मार्ग पर एक कॉलेज के बाहर दो युवक अपनी बाइक छोड़ फरार हो गए। दोनों को चिन्हित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों बाइकों को सीज किया गया है। उन्होंने अभियान को आगे भी जारी रखने की बात कहते हुए कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।