आमखेड़ी के खूनी संघर्ष के दो आरोपी गिरफ्तार

रुड़की(आरएनएस)।  बीती 24 सितंबर को कोतवाली क्षेत्र के आमखेड़ी गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। जबकि 45 वर्षीय आजाद के सिर में बल्कटी लगने से उसकी मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल रविंद्र व एक अन्य को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया था। मृतक आजाद के भतीजे अंकित कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर आठ लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने नामजद किए गए आरोपियों जोगिंदर सिंह, नरेंद्र सिंह, विपिन कुमार, शोभा उर्फ बंटी, गजेंद्र सिंह, आदित्य, सुशील व विक्की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने नरेंद्र सिंह, विपिन कुमार, शोभा उर्फ बंटी, गजेंद्र सिंह व सुशील कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। घटना में जोगिंदर सिंह, आदित्य कुमार और विक्की फरार चल रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर 25-25 हजार इनाम घोषित किया था।

शेयर करें..