सरेराह एक व्यक्ति की पिटाई कर सिर फोड़ा

हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल में एक व्यक्ति की सरेराह बेरहमी से पिटाई कर दी गई। लाठी डंडे से सिर पर हमला कर व्यक्ति का सिर फोड़ कर आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में तिलकराम पुत्र सोहनलाल ग्राम माकडी थाना सियाना बुलंदशहर यूपी ने बताया कि 28 सितंबर को अपने परिवार के साथ पवन कुमार निवासी कृष्ण विहार कालोनी रावली महदूद के घर पर आया था। रात को घर लौटते समय हर्षित निवासी टीन मार्केट रावली महदूद ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसके साथ अभद्रता कर दी। विरोध करने पर मारपीट कर दी।