दुकान में चोरी कर रहे व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया

रुद्रपुर(आरएनएस)।  दुकान में चोरी करने का प्रयास कर रहे आरोपी को दुकानदार ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अरुण पाल पुत्र संजय पाल निवासी खटीमा रोड तपेड़ा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार को वह अपने भाई के साथ दुकान के पीछे था। जब दुकान की ओर आए तो एक व्यक्ति चोरी की नीयत से घुसकर गल्ला खोलकर रुपये चोरी करने का प्रयास कर रहा था। उसे पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम गुरमेज सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी दहला बताया। वह मोटरसाइकिल से आया था। दुकानदार ने बाइक समेत आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

error: Share this page as it is...!!!!