रेस्टोरेंट कर्मचारी से मारपीट के आरोप में भाजयुमो नेता पर केस
रुद्रपुर(आरएनएस)। आफ्टर नून रेस्टोरेन्ट कैफे बार के कर्मचारी ने चकरपुर थाने में तहरीर देकर पांच युवकों पर मारपीट और जाने से मारने का आरोप लगाया था। मंगलवार को पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में विनोद कुमार निवासी ने कहा की टनकपुर रोड ग्राम-तीगरी अमाऊं में स्थित बार में 22 सितंबर की रात करीब 11 बजे अचानक बार का गेट तोड़कर पांच युवक बार में घुस आए और उससे बीयर मांगने लगे। जब उसने कहा कि अब बार बन्द हो चुका है तो आरोपी उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके चीखने चिल्लाने पर उसके साथी कर्मचारियों ने उसे बचाया। मारपीट में उसके साथी भी घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने भाजयुमो नेता सिद्धांत सिंह, शशांक बिष्ट, प्रमोद गड़कोटी, अशर्फी लाल, हिमांशु चौहान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर अशर्फी लाल ने भी बार कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर सौंपकर मारपीट व 4 तोले सोने की चेन छीनकर ले जाने का आरोप लगाया है।