बाइक सवारों को टक्कर मारने पर मुकदमा दर्ज

रुड़की(आरएनएस)। बाइक सवारों को कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। गंगनहर कोतवाली को हरीश कुमार निवासी गांव कादीपुर जिला गुड़गांव हरियाणा ने तहरीर देकर बताया कि भाई पंकज शर्मा अपने दोस्त अमित कुमार निवासी हथियाथल कोतवाली मंगलौर से मिलने आया था। जिसके बाद दोनों बाइक पर सवार होकर रविवार दोपहर को पाडली गुर्जर जा रहे थे। इस बीच गांव से गुजरने पर कार ने दोनों को टक्कर मार दी थी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि तहरीर पर आधार पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

error: Share this page as it is...!!!!