प्रयोगशाला सहायक के अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 30 सितंबर से

हरिद्वार(आरएनएस)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से प्रयोगशाला सहायक, उच्च शिक्षा विभाग (समूह-ग) परीक्षा-2023 के अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। अभिलेख सत्यापन 30 सितंबर और एक अक्तूबर को आयोग के परीक्षा भवन में होंगे। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि आयोग ओर से प्रयोगशाला सहायक, उच्च शिक्षा विभाग समूह-ग परीक्षा 2023 के रिक्त 107 पदों पर अगस्त 2023 में विज्ञापन जारी किया गया था। लिखित परीक्षा हो चुकी है।