रायपुर में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, वीडियो वायरल

देहरादून(आरएनएस)। रायपुर चौक पर शुक्रवार दोपहर बेकाबू ट्रक ने एक बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक ट्रक के नीचे आ गए। इनमें पीछे बैठे युवक के ट्रक के पहिए के नीचे आने से मौके हो गई। बाइक चालक को मामूली चोट आई है। छह नंबर पुलिया की ओर से प्रतिबंधित समय में यह ट्रक महाराणा प्रताप चौक की तरफ जा रहा था। शुक्रवार को एक ट्रक छह नंबर पुलिया से रायपुर चौक होते महाराणा प्रताप चौक की तरफ जा रहा था। ट्रक जैसे ही रायपुर चौक से गुजर रहा था तभी वहां से अचानक एक बाइक ट्रक के नीचे गई। ट्रक को चालक ने रोका और मौके पर छोड़कर फरार हो गया। ट्रक के नीचे फंसे बाइक सवार युवकों को आसपास के लोगों ने बाहर निकाला। इस दौरान ट्रक के पहिए के नीचे आने से शिवांकर बहुगुणा उर्फ टिप्पू उम्र 28 वर्ष पुत्र मोहन बहुगुणा निवासी नथुवावाला ढांग निकट शिव मंदिर की मौत हो गई। जबकि, बाइक चला रहे बिजेंद्र निवासी नथुवावाला को मामूली चोट आई। एसओ रायपुर प्रदीप नेगी ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं ट्रक को मौके से हटवाकर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। हादसे के मौके पर ट्रक रुकने और लोगों की भीड़ जुटने से जाम की स्थिति बन गई।

error: Share this page as it is...!!!!