
उत्तरकाशी(आरएनएस)। नगर पालिका क्षेत्र पुरोला के वार्ड संख्या 02 में एक निजी स्कूल में अध्यापन कार्य कर रहे एक शिक्षक की पत्नी ने शुक्रवार की सुबह शिक्षक पति के स्कूल जाने के बाद पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार पुरोला के किराए के मकान में पिछले दो वर्षों से 25 वर्षीय यामिनी पत्नी नरेश सेमवाल अपने शिक्षक पति के साथ रहती थी। शुक्रवार सुबह शिक्षक पति के स्कूल जाने के बाद यामिनी ने पंखे पर फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी तब लगी जब दूध वाला सुबह दूध ले कर आया दरवाजे पर आवाज दी। दरवाजा खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला। आस पड़ोस के लोग एकत्रित हुए व स्कूल से महिला के पति को बुलाकर खिड़की से देखा जहां यामिनी फंदे पर लटकी झूल रही थी। पति के आने पर कमरे का दरवाजा किसी तरह खोला और महिला के शव को पंखे से उतारा। पति की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आसपड़ोस और शिक्षक के स्टाफ से पूछताछ कर महिला के परिजनों को घटना की सूचना दी।

