चार बच्चों के बाप ने पत्नी को छोडक़र साली से रचाया ब्याह

रुडक़ी। चार बच्चों के बाप ने पत्नी को छोडक़र साली से ब्याह रचा लिया। शाम के वक्त पति को रुडक़ी में पहली पत्नी ने बस अड्डे के पास जमकर खरी-खोटी सुनाई। विवाद होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दंपत्ति को लेकर कोतवाली पहुंच गई। रुडक़ी निवासी युवक का विवाह करीब पांच साल पूर्व थाना मवाना मेरठ निवासी युवती से हुआ था। शादी के बाद चार बच्चे हुए। इस बीच पति का साली से प्रेम प्रसंग हो गया। चोरी छिपे दोनों ने मेरठ और रुडक़ी में मिलना शुरू कर दिया। चार महीने करीब पति चार बच्चों और पत्नी को छोडक़र साली को ले भागा और ब्याह रचा लिया। परिजनों ने युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट मवाना थाने में दर्ज कराई। पति के खिलाफ बहन का अपहरण करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत हुआ। तभी से दोनों की तलाश की जा रही थी। शनिवार देर शाम पहली पत्नी को पता चला कि पति रुडक़ी बस अड्डे के पास है। जिसके बाद पहली पत्नी मौके पर पहुंची और पति को जमकर खरी-खोटी सुनाई। विवाद होने पर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को कोतवाली ले आई। जांच पड़ताल में पता चला कि युवक ने साली को भगाकर ब्याह कर लिया है। रविवार दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे और एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाने लगे। एक पति की दो पत्नियों का मामला जिस किसी ने भी सुना उसने दांतों तले उंगली दबा ली। सिविल लाइंस कोतवाली एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है। मवाना थाने को मामले में सूचित किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!