ऑनलाइन जॉब के नाम पर 13.37 लाख की ठगी
रुद्रपुर(आरएनएस)। महिला से ऑनलाइन जॉब के नाम से 13.37 लाख की ऑनलाइन ठगी का आरोप है। तहरीर पर पुलिस ने साइबर क्राइम टीम की जांच के बाद मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोन्नापल्ली नीरजा पत्नी पीवी सत्यनारायणा निवासी वार्ड नंबर-11, बाईपास रोड सितारगंज ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊं रेंज, रुद्रपुर को दी तहरीर में बताया कि 13 जून को उनके व्हाट्सएप पर घर बैठे ऑनलाइन जॉब कर धनराशि कमाने का मैसेज आया। सम्पर्क करने पर विभिन्न टास्क के बारे में जानकारी दी गई। कुछ विज्ञापन भेजकर उन्हें लाइक शेयर करने को कहा। तीन टास्क पूरा करने पर तीन सौ रुपये भेजे। बताया कि अन्य काम करने के लिए टेलीग्राम के माध्यम से टास्क पूरे करने होंगे। उन्हें टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। इसे प्रीपेड टास्क बताया गया। 21 टास्क मिलने और दो से तीन टास्क प्रीपेड होने की जानकारी दी गई। इस प्रकार रुपये लेकर आय के साथ रुपये वापस करते रहे। बाद में बड़ा टास्क बताकर रकम जमा करते रहे। बाद में 23 लाख और जमा करने को कहा गया और धनराशि की मांग करने पर ठगी का अहसास हुआ। तब तक 13.37 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी हो चुकी थी। पोन्नापल्ली ने पुलिस को बैंक स्टेटमेंट, टेलीग्राम ग्रुप चैटिंग एवं स्क्रीन शॉट भी सौंपे हैं। सितारगंज कोतवाली के एसआई इन्द्र सिंह ढैला ने बताया कि साइबर क्राइम टीम की जांच के बाद मंगलवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।